प्रीतम सुमन APP न्यूज रिर्पोटर, अमरपुर ,बांका
प्रशासन ने अतिक्रमण पर चलवाया बुलडोजर,23 मकान व झोपड़ी हुआ ध्वस्त
बांका जिले के अमरपुर प्रखंड के विशनपुर पंचायत अन्तर्गत मादाचक गाँव में अतिक्रमित भुमी को सोमवार के दिन जेसीबी वाहन की मदद से सीओ रजनी कुमारी के नेतृत्व में मुक्त करा लिया गया। सोमवार के करीब ग्यारह बजे सीओ के नेतृत्व में दो जेसीबी वाहन व काफी संख्या में पुलिस बल मादाचक गाँव पहुंच गए। भारी संख्या में पुलिस बलों तथा जेसीबी वाहन को देख अतिक्रमण कारियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सीओ के निर्देश पर जेसीबी वाहन अतिक्रमण हटाने के कार्य में जूट गये।
देखते ही देखते जेसीबी वाहन की मदद से रामतरण पंडित, घोल्टी साह, योगेन्द्र साह, कान्ति साह, विरेंद्र साह, मंजू देवी, निरंजन साह, दिनेश पंडित, विजय पंडित, परमानंद पंडित, नकूल रजक, भुटन पंडित, रंजन कुमार, सुनील पंडित, भोला पंडित, डबलू साह, उपेन्द्र यादव, रामविलास साह, देवधर यादव, वासुदेव ठाकुर, भुपेन्द्र यादव, कपिल यादव तथा कार्तिक पंडित के मकान, झोपड़ी को जमींदोज कर अतिक्रमित भुमी को खाली करा लिया गया।
सीओ ने बताया कि मादाचक गाँव के ही भोला पंडित ने सरकारी भुमी का कुछ ग्रामीणों के द्वारा अतिक्रमण कर लेने का आरोप लगाते हुए पटना उच्च न्यायालय में एक वाद दायर किया था। दायर वाद के आलोक में उन्हें उक्त भुमी की जांच कर रिपोर्ट का मांग किया गया। जांच के दौरान उक्त सभी मकान सरकारी बांध के उपर बनी हुई पाई गई जिसकी रिपोर्ट पटना उच्च न्यायालय भेजा गया। रिपोर्ट के अनुसार उक्त सरकारी भुमी को अविलंब खाली करा देने की निर्देश प्राप्त हुआ।
सीओ ने बताया कि उन्होंने तीन बार अतिक्रमण कारियों को सरकारी भुमी खाली कर देने का नोटिस निर्गत किया लेकिन अतिक्रमण कारियों ने सरकारी भुमी को खाली नहीं किया। अंततः सोमवार को जेसीबी वाहन की मदद से सरकारी भुमी को अतिक्रमण कारियों के चंगुल से मुक्त करा लिया गया। उन्होंने बताया कि सरकारी भुमी पर अवैध कब्जा करना एक दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है।
ऐसा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का प्रावधान है।इस अवसर पर अंचल सीआई राजेश कुमार झा, दारोगा बबलु कुमार, राजस्व कर्मी, सरकारी अमीन व काफी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे।