सुबोध सिंह APP न्यूज क्राईम रिपोर्टर ,बांका बिहार
गोलीबारी कांड के मामले में पुलिस ने एक नाबालिक को पकड़ा, हथियार भी किया बरामद
बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के चुटिया पहाड़ गांव में गोली मारकर अधेड़ को जख्मी करने के मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर शंभूगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मो शाहजहां मंसूरी के नाबालिक पुत्र को निरूद्ध कर लिया है। जिसके पास से गोलीबारी कांड में प्रयोग किया गया हथियार को भी उसके निशान देही पर बरामद कर लिया है।जानकारी के अनुसार शंभूगंज थाना क्षेत्र के चुटिया पहाड़ गांव में पिछले सप्ताह ही मो जब्बार उद्दीन को सोए अवस्था में ही हत्या करने के नियत से गोली मार दिया था।
जहां गोली उसके पीठ में लगी थी और गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी मो जब्बार उद्दीन को इलाज के लिए शंभूगंज सीएचसी में भर्ती कराया था।
![]() |
गोली से जख्मी मो जब्बार उद्दीन अस्पताल में इलाजरत |
जहां चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया था। परिजनों ने बताया कि भागलपुर में भी जख्मी जब्बार उद्दीन की हालत में सुधार नहीं हुई। जिसके बाद चिकित्सकों ने उसे जेएलएनएमसीएच अस्पताल भागलपुर से पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया।
जहां वह आज भी जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहा है। घटना को लेकर जख्मी जब्बार उद्दीन के पुत्र दानिश वारसी ने शंभूगंज थाना में चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया था। इसके बाद शंभूगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी ने छापेमारी करते हुए मो शाहजहां मंसूरी के नाबालिक पुत्र को निरुद्ध कर लिया।
जिसके निशान देही पर गोलीबारी करने में इस्तेमाल किया गया हथियार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस उससे घटना के कारण को लेकर पुछ ताछ कर रही है।