कुणाल शेखर APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट ,भागलपुर
पीरपैंती के लकड़ाकोल में पुलिस पर ग्रामीणों का हमला, कहलगांव डीएसपी समेत कई घायल
भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र अंतर्गत लकड़ाकोल गांव में शनिवार देर रात पुलिस और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में कहलगांव के डीएसपी सहित कई पुलिसकर्मी और ग्रामीण घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज भागलपुर के मायागंज अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब एक बजे तीन-चार थानों की पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ियों के साथ कहलगांव डीएसपी लकड़ाकोल गांव पहुंचे।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पुलिस ने बिना चेतावनी अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। ग्रामीणों ने इसे बाहरी अपराधियों का हमला समझा और जवाबी हमला कर दिया, जिसमें पथराव और लाठी-डंडों का इस्तेमाल किया गया। घटना के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस की एक गाड़ी को घेर लिया, जबकि दो अन्य गाड़ियां मौके से फरार हो गईं। घेराव की गई गाड़ी में मौजूद एक पुलिसकर्मी सज्जाद, एक ड्राइवर और दो अन्य जवानों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।
शिवनारायणपुर थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस को गाड़ी के कागजात, एक पिस्टल, 56 खोखा और कुछ जिंदा कारतूस बरामद हुए। कुछ संदिग्ध चप्पल-जूते और हथियार छोड़कर भाग निकले। ग्रामीणों के अनुसार, घटना के पीछे गांव के विजय भगत से जुड़ा एक पुराना लेनदेन विवाद भी कारण हो सकता है।
एक युवक ने दावा किया कि उसने विजय भगत को गाड़ी दी थी जिसकी 30 लाख रुपये की बकाया राशि अब तक नहीं दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में थे, जिससे संदेह हुआ। उन्होंने बिना पहचान दिए छापेमारी की और निर्दोष लोगों के साथ भी मारपीट की। गांव में फिलहाल तनावपूर्ण माहौल है।