बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर का आठवां दीक्षांत समारोह आज बड़े ही गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। समारोह में राज्यपाल महामहिम आरिफ मोहम्मद खान और उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय सिन्हा ने शिरकत की।कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व सिंदूर उद्यान के उद्घाटन से हुई, जहां महामहिम राज्यपाल ने स्वयं सिंदूर के पौधे रोपित किए। इस मौके पर उन्होंने प्राकृतिक सिंदूर की खेती को एक नई दिशा देने की बात कही।
सेंट्रल हॉल में आयोजित मुख्य समारोह में राज्यपाल को मखाना की माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद महामहिम ने डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी और मास्टर ऑफ एग्रीकल्चर की उपाधियां प्रदान कीं। कुल 797 छात्र-छात्राओं को उपाधियां दी गईं।समारोह के दौरान बीएयू के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार नीरा उत्पाद — नीरा पाउडर और लिक्विड — का अनावरण भी राज्यपाल ने किया।
उन्होंने बताया कि यह लिक्विड पहली बार विश्व में ऐसा उत्पाद है, जो 6 महीने तक सुरक्षित रह सकता है।
इसी क्रम में, राज्यपाल व अन्य अतिथियों ने जीआई टैग प्राप्त कतरनी धान के चूड़ा और चावल की नई पैकेजिंग का भी अनावरण किया। यह पैकेजिंग अब नई दिल्ली पैकेजिंग इंस्टीट्यूट के सहयोग से की जाएगी।