प्रिंस APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट ,बांका बिहार
30 जुलाई को मेगा कैंप, हर शाखा से 100 ऋण का लक्ष्य
बांका में जीविका और यूको बैंक के बीच सोमवार को अहम बैठक हुई। इसमें दोनों संस्थाओं के राज्य, जिला स्तर के अधिकारी और सभी बैंक शाखा प्रबंधक शामिल हुए। यूको बैंक की ओर से डिप्टी ज़ोनल मैनेजर अजीत कुमार, लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर रंजय कुमार, क्रेडिट विभाग की प्रबंधक अवलोकना अग्रवाल और सभी शाखा प्रबंधक मौजूद रहे।
जीविका की ओर से राज्य परियोजना प्रबंधक मनीष कुमार, परियोजना प्रबंधक बैंक लिंकेज उदय कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार, जिला प्रबंधक एफआई जय कुमार, युवा पेशावर माज़ अख्तर, जिला एफआई नोडल विकास कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक और अन्य अधिकारी शामिल हुए।
बैठक में जीविका के तहत चल रही योजनाओं और परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई। यूको बैंक ने जीविका के साथ मिलकर काम करने और गांवों में बैंकिंग सेवाएं बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई।बैठक में 30 जुलाई 2025 को होने वाले मेगा कैंप को सफल बनाने के लिए अधिकतम ऋण वितरण का लक्ष्य तय किया गया।
एकल उद्यम ऋण योजना के तहत जीविका से जुड़ी हर शाखा से 100 दीदियों को ऋण देने का लक्ष्य रखा गया। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से छूट गई दीदियों को विशेष शिविर लगाकर बीमा कवर देने का निर्णय लिया गया।इस बैठक से जीविका और यूको बैंक की साझेदारी और मजबूत हुई है। इससे गांवों में महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और समावेशी विकास को गति मिलेगी।