कुणाल शेखर APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट, भागलपुर
बदहाल सड़क से नाराज लोगों ने किया अनोखा तरीका से विरोध प्रदर्शन
भागलपुर में बदहाल सड़क से नाराज़ लोगों ने अनोखा विरोध किया। अमडंडा इलाके के रहने वाले दर्जनों लोगों ने सड़क पर ही धान रोपकर विरोध जताया है। लोगों का कहना है कि यह बिहार और झारखंड को जोड़ने वाली एकमात्र मुख्य मार्ग है, लेकिन पिछले 5 साल से स्थिति ऐसी है कि यह सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है।
बारिश के समय लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं, सबसे ज्यादा स्कूली छात्र-छात्राओं को परेशानी होती है। कई बार आधा दर्जन लोग हादसे का भी शिकार हो चुके हैं। 12 किलोमीटर सड़क की ऐसी स्थिति होना लोगों ने दुर्भाग्यपूर्ण है।
सड़क की जर्जर स्थिति का विरोध कर रहे लोगों ने बताया कि मुख्य मार्ग होने के कारण रोजाना इधर से हजारों की संख्या में लोग गुजरते हैं और हादसे का भी शिकार होते हैं। दो दिन पहले बाइक से जा रहे दपंती हादसे का शिकार हो गया था और उसका हाथ टूट गया था। सड़क पर करीब 2 फीट कीचड़ जमा हुआ है, जिससे गाड़ी चलाने में परेशानी होती है। आसपास इलाके के रहने वाले लोग इस कीचड़ की वजह से इधर से आवागमन जरूरत पड़ने पर ही इस रोड से मजबूरी में यात्रा करते हैं।
लोग घर से निकलने में भी परहेज करते हैं, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि इस पर किसी भी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।आमडंडा के रहने वाले भरत कुमार और खखरी देवी ने बताया कि नेता चुनाव के समय वोट मांगने के लिए आ जाते हैं, लेकिन सड़क की बदहाली को लेकर जब हमने कई बार शिकायत की तो किसी भी प्रकार का कोई एक्शन नहीं लिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि आज सड़क पर धान रोपाई कर विरोध जताया है।
आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।