सुबोध सिंह APP न्यूज, क्राईम रिपोर्टर बांका (बिहार)
पति गया मजदुरी करने परदेश दुसरी शादी कर पत्नी को ले आया घर , हुआ विवाद तो मामला पहुंचा थाना
हुजूर मेरा पति मजदूरी करने परदेश गया और वहां से दूसरी शादी कर सौतन ले आया। अब मेरे पांच - पांच बच्चों का क्या होगा हुजूर, कौन उसका भरण पोषण करेगा हुजूर, प्लीज मेरे सौतन को घर से भगा दीजिए। उक्त बातें शंभूगंज थाना क्षेत्र के कमड्डी गांव की महिला फूलों देवी शंभूगंज थाना पर पुलिस पदाधिकारी से हाथ जोड़कर शिकायत करते हुए गुहार लगा रहे थे।जानकारी के अनुसार शंभूगंज थाना क्षेत्र के कमड्डी गांव के धीरन दास पिता स्व सुरेश दास की शादी 12 वर्ष पूर्व विषय मानिकपुर गांव के उमेश दास के पुत्री फूलों देवी से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी।
जहां शादी के बाद तीन पुत्री और दो पुत्र को जन्म दिया। किंतु इसी बीच जब धीरन दास की घर की हालत दैयनीय हो गई तो वह पत्नी फूलों देवी के कहने पर मजदूरी करने के लिए दिल्ली चले गए। किंतु दिल्ली में ही धीरन दास को एक युवती से प्रेम प्रसंग हो गया। जिसके बाद उसके पति धीरन दास ने पांच संतान और पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी उसे युवती से करके उसे भी घर ले आया। जब उसकी पहली पत्नी फूलों देवी ने विरोध किया तो धीरन दास ने अपनी दूसरी पत्नी को फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के झाझा गांव के रिश्तेदार के घर पहुंचा दिया।
अब धीरन दास अपनी पहली पत्नी और बच्चों को घर से बेदखल करने की कोशिश कर रहा है। इसके बाद पीड़िता फूलों देवी अपने बच्चों के साथ मंगलवार को शंभूगंज थाना पहुंचकर घटना की सारी जानकारी पुलिस को देते हुए उसके पति के द्वारा दूसरी शादी कर घर लाए गए सौतन को घर से बाहर कर देने का पुलिस से गुहार लगा रहे हैं। इधर शंभूगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। ताकि सच्चाई पता चल सके।