Left Post

Type Here to Get Search Results !
Responsive Image
LIVE

किस थाना की पुलिस ने विदेशी शराब की खेप के साथ दो कारोबारी को किया गिरफ्तार, एक फरार

नंदन कुमार APP न्यूज चांदन बांका (बिहार)

82 लीटर विदेशी शराब के साथ दो शराब करबारी गिरफ्तार एक फरार

बांका पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा के आदेशानुसार बिहार में शराब बंदी कानून के आलोक में लगातार शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। जहां देर रात चांदन थाना अंतर्गत मद्द निषेध चेक पोस्ट (करुवापाथर) से उत्पाद विभाग टीम दो शराब तस्कर को 29.850 लीटर विदेशी शराब सहित शराब में प्रयुक्त किए गए एक रेड कलर होन्डा एस पी साइन जिसका नंबर बी आर 51 एल 6672 बाइक जब्त किया। 

जबकी एक शराब तस्कर संतोष बरनवाल पिता चन्द्रदेव बरनवाल साकिन भैरोगंज निवासी भागने में सफल बताया गया है। गिरफ्तार दोनों शराब तस्कर कि पहचान आनंदपुर थाना के भैरोगंज बाजार निवासी मुकेश साह पिता दिनेश साह व स्वर्गीय राजेंद्र दास के पुत्र दीपक कुमार साह के रुप मे कि गई है।

उत्पाद विभाग के एस आई अरविंद कुमार ने बताया कि गुप्त सुचना मिला कि देवघर कि ओर बिहार ले जा रहे दो मोटरसाइकिल से शराब कि खेप ले जाया रहा है। सूचना के आधार वाहन जांच चलाया गया। तभी दोनों मोटरसाइकिल सवार युवक को तलाशी हेतू रोकने का इशारा किया। तभी एक मोटरसाइकिल बाजार पुलिस चकमा देकर फरार हो गया। 

इस क्रम में एक मोटरसाइकिल मे सवार दो युवक का तलाशी ली गई तो एक बैग भरकर ले जा रहे  ब्लेंडर कम्पनी के 180 एम एल कि 20 बोतल,750 एमएम एलकि3 बोतल, आर एस कम्पनी के 375 एम एल कि 10 बोतल, 

सिग्नेचर कम्पनी के 750 एम एल कि 2 बोतल और 750 एम एल कि 20 बोतल,बी 7 कम्पनी के 750 एम एल कि 3 बोतल, और नम्बर वन कम्पनी के 375 एम एल कि 20 बोतल विदेशी शराब बरामद कि गई । विधिवत गिरफ्तार दोनों शराब तस्कर के खिलाफ मद्द उत्पाद अधिनियम के तहत मालला दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया साथ ही जब्त मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेसन और फरार अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई कि जा रही है।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Design by - Blogger Templates |