प्रिंस APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट बांका (बिहार)
पीएम जनमान और धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर लगाने की बनी योजना
बांका डीएम नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई। इसमें अनुसूचित जनजाति बहुल पंचायतों के टोलों में पीएम जन मान और धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर लगाने की योजना बनी। शिविर 15 जून से 30 जून तक चलेंगे।
बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण कार्य, समाज कल्याण, पशुपालन, मत्स्य संसाधन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, कृषि, ऊर्जा, पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, सूचना प्रौद्योगिकी, राजस्व, भूमि सुधार और श्रम संसाधन विभाग के जिला स्तरीय पदाधिकारी शामिल हुए।
शिविरों में अनुसूचित जनजाति के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। इनमें स्वास्थ्य, शिक्षा, जलापूर्ति, संपर्क पथ, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन जैसी योजनाएं शामिल हैं। साथ ही आधार, जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे जरूरी कागजात भी बनवाए जाएंगे। सभी विभागों के अधिकारी और कर्मचारी टोलों में पहुंचकर लाभ दिलाएंगे। शिविर बांका जिले के 6 प्रखंडों में लगाए जाएंगे।