सुबोध सिंह APP न्यूज क्राईम रिपोर्टर बांका (बिहार)
गोदाम के बाहर रखे दो ड्रॉम बिजली तार की चोरी, थाना में किया शिकायत
बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में चोरों ने रौनक कंट्रक्शन प्रोपराइटर हेमंत कुमार के गोदाम के बाहर रखें 95 का केवल 245 मीटर दो ड्रॉम बिजली का तार चोरी हो गई। इस तार के बगल में एक केएम का रखा बिजली तार भी चोरों ने चोरी कर ली। घटना के रात संवेदक रौनक कंट्रक्शन प्रोपराइटर हेमंत कुमार किसी आवश्यक कार्य से घर से बाहर गए हुए थे।
जब लौटकर घर आया तो गोदाम के बाहर बिजली का तार नहीं देख दंग हो गए। इसके बाद पहले तो काफी खोजबीन की। किंतु जब चोरी हुई दो ड्रॉम 95 केवल का तार और एक केएम का बिजली तार का कहीं कोई सुराग पता नहीं चला तो पीड़ित हेमंत कुमार शनिवार को शंभूगंज थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए अज्ञात के विरुद्ध शिकायत दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।