सुबोध सिंह APP न्यूज क्राईम रिपोर्टर बांका (बिहार)
नर्सिंग स्टॉफ की आत्महत्या की घटना को लेकर अस्पताल में शोक सभा का आयोजन
सीतामढ़ी के सदर अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग स्टॉफ आशीष शर्मा के मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या किए जाने की घटना के बाद शंभूगंज सीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों में शोक का माहौल है। इस क्रम में शनिवार को शंभूगंज के पैरामेडिकल कर्मियों ने और नर्सिंग स्टाफ ने संयुक्त रूप से शोक सभा का आयोजन किया। जहां शोक सभा में उपस्थित नर्सिंग स्टाफ महेन्द्र शर्मा,मनीष डैनी, भवर सिंह सुनील यादव आदि ने बताया कि 15 मई को सीतामढ़ी सदर अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग स्टॉफ आशीष शर्मा ने आत्महत्या कर ली थी।
यह कदम उन्होंने अस्पताल प्रशासन द्वारा लंबे समय से किया जा रहे मानसिक उत्पीड़न व कार्य स्थल पर प्रताज़ना के चलते उठाया। शनिवार को शंभूगंज सीएचसी में आयोजित शोक सभा में अस्पताल के सभी संविदा कर्मियों और नर्सिंग स्टाफ व पैरामेडिकल स्टाफ ने भाग लिया। इस दौरान दिवंगत आत्मा की शांति को लेकर 2 मिनट का मौन रखकर भगवान से प्रार्थना की।
शोक सभा के आयोजन के बाद विरोध स्वरूप कर्मीयो ने कहा की नर्सिंग स्टॉफ के साथ प्रताड़ना कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार पंकज सहित दर्जनों से ज्यादा पैरामेडिकल कर्मी उपस्थित थे।