बांका जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल कुख्यात नवल पंजियारा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के नगरडीह गांव का रहने वाला है। उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
नवल पिछले 10 साल से फरार था। आरोपी के खिलाफ फुल्लीडुमर और अमरपुर थाना में हत्या, आर्म्स एक्ट और पुलिस पर हमले जैसे गंभीर मामलों में 10 केस दर्ज है।
कुख्यात आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 10 साल से फरार कुख्यात अपराधी नवल पंजियारा की गिरफ्तारी को लेकर एसडीपीओ विपिन बिहारी के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी।
गिरफ्तारी से बचने को लेकर नवल पंजियारा बार-बार ठिकाना बदल रहा था। जिससे गिरफ्तारी चुनौती बन गई थी। 16 मई की शाम गुप्त सूचना मिली कि वह शंभूगंज थाना क्षेत्र के कुथा गांव स्थित अपने ममिया ससुराल में छिपा है। इसके बाद टीम ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि नगरडीह गांव में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद वर्षों से चला आ रहा है। 2015 और 2017 में इसी विवाद में कई हत्या भी हुई है। नवल पंजियारा इन मामलों में भी शामिल था। गिरफ्तारी टीम में शामिल तकनीकी टीम भी लगातार नवल पंजियारा पर नजर बनाये हुए था।
