Left Post

Type Here to Get Search Results !
Responsive Image
LIVE

टॉप 10 में शामिल 25000 का इनामी कुख्यात अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रिंस APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट बांका (बिहार)
  टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल, 25000 के इनामी कुख्यात अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बांका जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल कुख्यात नवल पंजियारा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के नगरडीह गांव का रहने वाला है। उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। 

नवल पिछले 10 साल से फरार था। आरोपी के खिलाफ फुल्लीडुमर और अमरपुर थाना में हत्या, आर्म्स एक्ट और पुलिस पर हमले जैसे गंभीर मामलों में 10 केस दर्ज है। 

कुख्यात आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 10 साल से फरार कुख्यात अपराधी नवल पंजियारा की गिरफ्तारी को लेकर एसडीपीओ विपिन बिहारी के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी। 

गिरफ्तारी से बचने को लेकर नवल पंजियारा बार-बार ठिकाना बदल रहा था। जिससे गिरफ्तारी चुनौती बन गई थी। 16 मई की शाम गुप्त सूचना मिली कि वह शंभूगंज थाना क्षेत्र के कुथा गांव स्थित अपने ममिया ससुराल में छिपा है। इसके बाद टीम ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। 

एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि नगरडीह गांव में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद वर्षों से चला आ रहा है। 2015 और 2017 में इसी विवाद में कई हत्या भी हुई है। नवल पंजियारा इन मामलों में भी शामिल था। गिरफ्तारी टीम में शामिल तकनीकी टीम भी लगातार नवल पंजियारा पर नजर बनाये हुए था। 

आरोपी के उपर 25 हजार का इनाम रखा गया था। नवल पंजियारा के विरूद्ध अमरपुर व फुल्लीडुमर थाना में हत्या, लूट, विस्फोटक पदार्थ, आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामले में केस दर्ज किया है। छापेमारी टीम में तकनीकी शाखा प्रभारी राकेश कुमार, बांका थानाध्यक्ष राकेश कुमार, अमरपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार झा, फुल्ली डूमर थाना अध्यक्ष बबलू कुमार, एसआई विकास कुमार, बबलू कुमार, शरद श्रीकांत, तकनीकी शाखा से प्रशांत कुमार, विजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, संजय कुमार और नूर आलम शामिल थे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Design by - Blogger Templates |