नंदन कुमार APP न्यूज चांदन बांका (बिहार)
अवैध मोरंग मिट्टी लदा ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को मारी ठोकर घायल
बांका जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र के गोरियाअंबा गांव के काली मंदिर के समीप मोरंग मिट्टी ओवर लोडिंग लदा ट्रैक्टर एवं एक बाइक के बीच सीधी टक्कर में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार लगभग दस बजे कटोरिया थाना क्षेत्र के दुल्लीसार गांव के अजय शर्मा पिता बालेश्वर शर्मा अपने ससुराल हिरारायडीह के नेपाल शर्मा के घर से बाइक में सवार होकर अपने साला को ट्रेन चढ़ाने टेलवा बाजार हाल्ट गया था।
लोटने के क्रम में सिया टांड केनुआर ग्रामीण मुख्य सड़क मार्ग स्थित गोरिअंबा काली मंदिर के समीप सामने से आ रहे एक अवैध मोरंग मिट्टी लदा ट्रैक्टर चालक रंजीत यादव पिता ट्रैक्टर मालिक रमेश यादव साकिन पिपराखांड ने असंतुलित होकर बाइक सवार युवक को जोरदार ठोकर मार कर गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया।
ठोकर इतनी भयावह थी कि बाइक सवार युवक बाइक सहित दुर जा गिरा। जहां ट्रैक्टर के धक्के से युवक का बांया पैर और हाथ टुट गया। जिसे देख स्थानीय लोगों ने इलाज हेतू एम्बुलेंस से कटोरिया अस्पताल भेज दिया।
मौके पर तैनात चिकित्सक ने उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए युवक को बेहतर इलाज हेतु देवघर रेफर कर दिया। घटना कि जानकारी पर आनंदपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार के निर्देश पर ए एस आई मनोज कुमार साह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त होंडा साइन बाइक बी आर 51 एल 7649 सहित बिना नम्बर प्लेट लगा महिन्द्रा ट्रैक्टर जब्त कर अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई है। थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर में अवैध मोरंग मिट्टी लदा है। जिसे खनन विभाग को अग्रसारित कर विधिवत कार्रवाई कि जायेगी।