पीयूष कुमार APP न्यूज रजौन (बांका);
![]() |
बरामद शराब के साथ दो गिरफ्तार तस्कर |
जिले के नवादा बाजार सहायक थाना पुलिस ने 169.5 लीटर देशी शराब बरामद के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। दोनों शराब तस्कर बाइक पर देशी शराब की खेप लेकर आ रहे थे। इसी बीच नवादा बाजार पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान शराब के साथ दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
वाहन जांच के क्रम में पुलिस को मिली सफलता
नवादा बाजार थानाध्यक्ष पंकज किशोर ने बताया कि वाहन जांच के क्रम में 169.5 लीटर देशी शराब के साथ दो बाइक सवार शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शराब तस्कर रजौन थाना क्षेत्र के राजावर ग्राम निवासी मोहन रजक व जयकांत है। दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस ने बांका न्यायालय को सुपुर्द कर दिया है।इस कार्रवाई में नवादा बाजार थाना के अवर निरीक्षक शंकर कुमार शर्मा सहित अन्य पुलिस बल ने सहयोग किया।