डेस्क रिपोर्ट APP न्यूज बांका (बिहार);
![]() |
दिल्ली से लूट कर भागे अपराधी कटोरिया में हुआ गिरफ्तार |
दिल्ली के कारोबारी के घर लूट मामले में दो बदमाश गिरफ्तार
बांका जिले के कटोरिया बेलहर मुख्य मार्ग पर सुइया थाना क्षेत्र के थाना मोड़ के पास सोमवार को पुलिस द्वारा दिल्ली के कारोबारी के घर हुई लूटकांड में शामिल दो बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही बदमाशों के पास से लूट की गई जेवरात एवं पैसे भी बरामद हुई है। गिरफ्तार बदमाश में कटोरिया थाना क्षेत्र के बेरमो निवासी राजेंद्र ठाकुर का पुत्र गुड्डू ठाकुर एवं थाना क्षेत्र के बलियामहरा निवासी बीरू यादव का पुत्र महेंद्र यादव शामिल है। इस संबंध में एसडीपीओ बेलहर राजकिशोर कुमार ने सूइया थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।
16 दिसंबर की रात को अपराधियों ने दिल्ली में लूटपाट कर हुआ था फरार
एसडीपीओ ने बताया कि दिल्ली मॉडल थाना निवासी विजय नागपाल के घर से गिरफ्तार दोनों के अलावा अन्य दो बदमाशों ने गत 16 दिसंबर की रात लूटपाट थी। बदमाशों ने घर से लगभग 4 करोड़ के जेवरात एवं 4 लाख रुपए नगद लूटी थी। बदमाशों ने विजय नागपाल की पत्नी निर्मल नागपाल के गले पर चाकू रखकर लूटपाट की थी। पुलिस द्वारा मौके से मधुबनी जिले के लदनियां थाना अंतर्गत खजेड़ी गांव के सैनी कामत के पुत्र रंजीत कामत एवं बेरमो निवासी पूरण ठाकुर के पुत्र रंजीत ठाकुर को मौके से गिरफ्तार कर लिया था। जबकि बदमाश गुड्डू ठाकुर एवं महेंद्र यादव लूट का सामान लेकर मौके से फरार हो गया था। निर्मल नागपाल के बयान पर मॉडल थाना में दर्ज हुआ था। इधर दिल्ली रंजीत ठाकुर को रिमांड पर लेकर बदमाशों को गिरफ्तार करने बांका पहुंची।
भाड़े का गाड़ी इस्तेमाल कर भाग रहे थे अपराधी जांच के दौरान पकड़ा
सोमवार को सुईया के थाना मोड़ पर सुईया थानाध्यक्ष विशाल कुमार, सहयोगी दिनेश कुमार, चंदन कुमार, दिल्ली मॉडल थाना के सअनि रविन्द्र भारद्वाज, सअनि सुदेश कुमार, हेड कांस्टेबल धीरेंद्र, सुनील, कांस्टेबल अंकित एवं सरस्वती कुमारी द्वारा वाहन चेकिंग लगाया गया था। इसी दौरान कटोरिया की ओर से आ रही एक भाड़े गाड़ी को जांच के लिए रोका गया। पुलिस को देख गाड़ी में मौजूद बदमाश भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने दोनों को खदेड़कर पकड़ लिया। साथ ही दोनों के पास से लगभग 4 करोड़ के जेवरात, 349661 रुपए नगद बरामद किया।