Left Post

Type Here to Get Search Results !
Responsive Image
LIVE

APP न्यूज बांका : जिले के कौन सी शहर में बढ़ी चोरी की घटना, दो चोरों को ग्रामीण ने पड़कर पुलिस को किया सुपुर्द

कुंदन कुमार APP न्यूज अमरपुर (बांका);

ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सुपुर्द किए गए चोर

अमरपुर में बढ़ी चोरी की घटना, दो चोर को ग्रामीणो ने पकड़कर किया पुलिस को सुपुर्द

जिले के अमरपुर प्रखंड में चोर गिरोह के सदस्यों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। चोर गिरोह के सदस्यों ने रविवार को प्रखंड के आधे दर्जन जगहो पर जमकर तांडव मचाते हुए चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन के द्वारा किये जा रहे सुरक्षा इंतजाम के दावों की पोल खोलकर रख दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरो ने क्षेत्र के डुबौनी गांव निवासी रंजीत चौधरी के बंद घर के दरवाजे मैं लगे ताले को तोड़कर घर में रखे गोदरेज को तोड़ उनमें रखे दस हजार नगद तथा लाखों रूपैये की जेवरात की चोरी कर फरार हो गये।मामले को लेकर पीड़ित गृहस्वामी की पत्नी रीता कुमारी ने बताया कि विगत 19 दिसंबर को वह अपने घर में ताला लगाकर मुंगेर जिला के खड़गपुर थानाक्षेत्र अन्तर्गत रायपुरा गांव अपने मायके गई थी। 

पकड़े गए दो चोर को पुलिस हिरासत में थाना लाते हुए

एक ही रात्रि में कई घरों में चोरी मामला पहुंचा थाना

रविवार की संध्या जब वह वापस अपने घर आई तो देखा कि उनके दरवाजे में लगा ताला टुटा हुआ है तथा घर के अंदर रखे गोदरेज का ताला टुटा हुआ है एवं घर का सामान बिखरा हुआ है। पीड़ित महिला ने बताया कि चोरो ने उनके गोदरेज में रखे लाखो रूपैये की जेवरात समेत दस हजार नगदी की चोरी कर लिया है।जबकि अन्य घटना में चोरो ने भरको गांव में जमकर तांडव मचाते हुए उपस्वास्थ्य के समीप पंचायत निधि से लगी लाईट की तीन सोलर प्लेट ,नरेश चौधरी के घर के समीप लगे सोलर लाईट तथा बैटरी,सुशील बिंद के घर के समीप लगी लाईट तथा भरको गांव में अवस्थित एयरटेल टावर में लगे बीस बैटरी की चोरी कर फरार हो गये।चोरो का तांडव इतने पर ही समाप्त नहीं हुआ चोरो ने रामपुर गांव निवासी सुरज कुमार के घर की दिवाल फांदकर घर में प्रवेश कर बकसे का ताला तोड़कर उनमें रखे 25 हजार नगद समेत लाखो रूपैये की जेवरात की चोरी कर लिया।

घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज से हुआ चोरों की पहचान

चोरो ने घर के अंदर रखी बाईक भी चोरी कर लेकर जाने लगे लेकिन एनवक्त पर गृहस्वामी की नींद खुल गई तथा उन्होंने शोर मचाते हुए चोर का पीछा किया।चोर बाईक घर के बाहर खड़ी कर अँधेरे का फायदा उठाते हुए फरार होने में कामयाब हो गया। पीड़ित गृहस्वामी घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जिसमें चोरी की पुरी घटना कैद हो गई थी।सीसीटीवी फुटेज को गौर से देखने के बाद गृहस्वामी ने चोरो की पहचान कर ली तथा सोमवार की सुबह ग्रामीणो की मदद से दो चोर पहाड़पुर निवासी धीरेन्द्र पासवान का पुत्र रविश कुमार तथा कटहारा गांव निवासी बुटेरी यादव का पुत्र मिठ्ठु कुमार को पकड़ लिया।पुछताछ के दौरान दोनो चोर ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने अन्य साथी भरको गांव निवासी तेतर दास का पुत्र छोटु कुमार तथा राहुल कुमार की संलिप्तता होने की बात बताई। 

पिछले वर्ष बोलेरो की भी हुई थी चोरी,पकड़े गए चोरों का बताया जा रहा हाथ

मौके पर पीड़ित गृहस्वामी सुरज कुमार ने बताया कि एक वर्ष पुर्व उनके चचेरे भाई अमरेन्द्र चौधरी की घर के बाहर खड़ी बोलेरो वाहन की चोरी हो गई थी जिसका आज तक पता नहीं चल पाया। उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि बोलेरो वाहन की चोरी में उक्त चोरो का हाथ हो सकता है। पीड़ित गृहस्वामी ने थाने में ग्रामीणो के सहयोग से पकड़ाये दोनो चोर को सुपुर्द करते हुए लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Design by - Blogger Templates |