सुभाष सिंह APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट बांका (बिहार);
![]() |
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम |
ऑनलाइन अटेंडेंस नहीं बनाने वाले शिक्षक पर होगी कार्रवाई
जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के द्वारा शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में शिक्षकों द्वारा विद्यालयों में दर्ज की जा रही ऑनलाईन उपस्थिति की समीक्षा की। तथा निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन निर्धारित समय के पूर्व में विद्यालय छोडने वाले शिक्षकों को संध्या 05 बजे जिला शिक्षा पदाधिकारी मुख्यालय में बुलाकर उनसे समय से पूर्व विद्यालय से अनुपस्थिति कारण पूछे। संतोषजनक उत्तर नहीं देने पर उन कार्रवाई की करने का निदेश दिया। बांका डीएम ने सभी विद्यालय निरीक्षणकर्ता निरीक्षण के दौरान पढ़ाई की गुणवता एवं बच्चों को होमवर्क देने की जांच करेंगे। अपार एवं आधार कार्ड की इंट्री की समीक्षा के क्रम में निदेश दिया गया कि बी०पी०एम० एवं बी०आर०पी० की जवाबदेही सुनिश्चित करते हुए प्रतिदिन की प्रगति प्रतिवेदन की मॉग करेंगे तथा प्रतिवेदन 30 विद्यालयों से वी०सी० करेंगे।
वित्तीय वर्ष की समाप्ति को देखते हुए ससमय कार्य पूरा करने का निर्देश
नेताजी आवासीय हॉस्टल के निर्माण हेतु संभाग प्रभारी को संबंधित अंचलाधिकारी से संपर्क कर भूमि चिन्हित् कर प्रतिवेदन अगली बैठक में प्रस्तुत करने का निदेश दिया गया।असैनिक कार्य की समीक्षा के क्रम में स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, बांका एवं एस०एस०ए० बांका के अभियंताओं को निदेश दिया गया कि फेजवार जिन संवेदकों को कार्यादेश निर्गत कर दिया गया है वहीं यथाशीघ्र कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश दिया। साथ ही सभी अभियंता को वितीय वर्ष की समाप्ति को ध्यान में रखते हुए ससमय कार्य पूर्ण कराने की बात कही। नीति आयोग के तहत कराये जा रहे असैनिक कार्य की सुस्त रफतार पर जिला पदाधिकारी द्वारा शेष विद्यालयों में बचे असैनिक कार्य को अन्य संवेदकों के बीच आबंटित करते हुए 05 जनवरी 2025 तक कार्य पूर्ण कराने का निदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया। निदेश दिया गया कि कार्य प्रारंभ करने से पूर्व का फोटो एवं कार्य समाप्ति के पश्चात् का फोटो / वीडियों अनिवार्य रूप से प्राप्त करने। सहायक अभियंता को बोरिंग निर्माण कार्य की जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।
टीम गठित कर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का जांच करने का निर्देश
जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की जांच जिला स्तरीय टीम गठित कराने का निदेश दिया गया। के०जी०बी०भी० बेलहर में छात्राओं से बर्तन धुलवाने की मामला संज्ञान में आने पर जाँच कर प्रतिवेदन की माँग की गयी। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, एम०डी०एम०, सहायक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, बांका, सहायक अभियंता, एस०एस०ए०, सहायक प्रबंधक तकनीकी, सभी कनीय अभियंता, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक साधन सेवी एवं अन्य कर्मी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।