सुभाष सिंह,APP न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट बांका (बिहार) ;
![]() |
इसी वर्ष बेहतर कार्य के लिए एसपी ने किया था संम्मानित |
शंभूगंज में नौ देसी कट्टा, 25 जिंदा कारतूस और एक दर्जन अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजने वाले दरोगा कुंदन से अपराधी खाते खौफ
पिछले वर्ष भी 8 हथियार और 22 जिंदा कारतूस के साथ 16 अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा था जेल, बांका एसपी 6 बार दे चुके है रिवार्ड
यूं तो दरोगा का नाम सुनकर अपराधी भय केे खाते हैं ,लेकिन उन्हीं दरोगा में से शंभूगंज थाना में अपर थाना अध्यक्ष के पद पर तैनात दरोगा कुंदन कुमार का नाम से ही अपराधी अलग ही खौफ खाते है। जानकारी के अनुसार शंभूगंज थाना में अपर थानाध्यक्ष के पद पर तैनात अनि कुंदन कुमार पिछले दो वर्षों से ज्यादा समय से यहां पदस्थापित है। इस दौरान अपने कार्यकाल में इन्होंने हथियार बरामद कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजना उनकी सबसे बड़ी मंशा है। जिसके कारण अपराधी उनके नाम से ही खौफ खाते हैं।
शंभूगंज थाना में तैनात दरोगा कुंदन ने इस वर्ष भी 9 देशी कट्टा,25 जिंदा कारतुस व एक दर्जन अपराधी को गिरफ्तार कर भेज चुके है जेल
अब अगर उनकी उपलब्धि की बात करें तो इन्होंने इस वर्ष शंभूगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव से 9 देसी कट्टा ,25 जिंदा कारतूस और एक दर्जन अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जानकारी के अनुसार शंभूगंज थाना क्षेत्र के गुलनी गांव से एक कट्टा और आठ कारतूस के साथ अंकित कुमार और प्रिंस कुमार को दरोगा कुंदन कुमार ने गिरफ्तार किया था। जबकि धरमपुर गांव में एक देसी कट्टा के साथ देवा सिंह को गिरफ्तार किया था। चौतरा गांव से अंकुश यादव को एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया था।
हथियार बरामद कर अपराधी को दबोचने में है माहिर, इसी से अपराधी खाते खौफ
मिर्जापुर बाजार से मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रहमतपुर गांव के अपराधी पवन ठाकुर को एक कट्टा और पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। जबकि खजूरी मोड़ पर से अठमनिया गांव के बिंदेश्वरी यादव और पवन यादव को एक कट्टा और पांच जिंदा कारतूस के साथ कुंदन कुमार ने गिरफ्तार किया था। इस दौरान प्रतापपुर गांव से एक कट्टा और पांच जिंदा कारतूस के साथ मुकेश यादव और चंद्रशेखर यादव को गिरफ्तार किया था। जबकि चकरतनी गांव से दरोगा कुंदन कुमार ने सोनू कुमार को एक देसी कट्टा और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था।
चौतरा गांव में हथियार बरामद कर अपराधीयो को पकड़ने के लिए छत से कुद गए थे दरोगा कुंदन
बंशीपुर गांव के सूरज कुमार को धरमपुर गांव में एक कट्टा के साथ गिरफ्तार किया था। इसी क्रम में भलुआ गांव के अंजन कुमार साह को एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया था। जबकि पिछले वर्ष 2023 में भी इन्होंने कल 8 हथियार 22 जिंदा कारतूस के 15 अपराधी को जेल भेजने का काम किया था। इतने अपराधियों को जेल भेजने के बाद आज भी उनके नाम से अपराधियों में एक अलग खौफ बना हुआ है। इस प्रकार हथियार बरामद करना और अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजना पुलिस इसे एक बड़ी सफलता मान रही है। बांका एसपी डॉ सत्य प्रकाश शंभूगंज थाना के अपर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार को बेहतर कार्य करने को लेकर छह बार रिवार्ड भी दे चुके हैं।