प्रिंस APP न्यूज वरीय संवाददाता बांका (बिहार);
बैटल स्पॉट डांस का ऑडिशन में प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर किया अपना प्रदर्शन
बांका के खेल भवन में रविवार को बैटल स्पॉट डांस का ऑडिशन लिया गया। जिसमें तकरीबन 110 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। खेल भवन में 4 घंटे तक चले ऑडिशन में सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर अपना प्रदर्शन किया और निर्णायकों द्वारा बेहतरीन प्रतिभागियों का चयन किया गया। बैटल डांस प्रतियोगिता के ऑडिशन में चंदा कुमारीख् ,साक्षी कुमारी, लक्की कुमारी , निहिता कुमारी, अकान्क्षा कुमारी, जिया, प्रियांसी, वैष्णवी,अनन्या, रोमी,नाय्सा,माही, आरोही, जानवी का चयन किया गया।
24 दिसंबर को मुंगेर में होगा राज्य स्तरीय ओपन बैटल डांस
सभी 24 दिसंबर को मुंगेर में आयोजित राज्य स्तरीय ओपन बैटल डांस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रवाना होगें। ऑडिशन का उद्घाटन सा रे गा मा पा के संचालिका नूतन रंजन एवं जिला खेल संयोजक प्रदीप कुमार ने संयुक्त रूप से किया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों सराहना कि एवं अच्छे प्रदर्शन व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर ओपन बांका बैटल डांस सपोर्ट संघ के अध्यक्ष रौशन कुमार प्रशिक्षक रामा झा, अनिता झा, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।