डबलू कुमार APP न्यूज भागलपुर (बिहार);
बिहार मे महिलाओं को आरक्षण से हर क्षेत्र मे आगे आने का मिला अवसर
मुख्य धारा से दूर और अपने अधिकारों वंचित महिलाओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरक्षण का लाभ देकर शक्तिशाली बनाया है। आरक्षण मिलने के बाद बिहार की महिलाएं हर क्षेत्र मे परचम लहरा रही है। उक्त बातें बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने कहा.रविवार को नरेंद्र नारायण यादव अकबरनगर के श्रीरामपुर गांव मे एक कार्यक्रम मे शामिल हुए। इस दौरान उपाध्यक्ष नगर पंचायत के अध्यक्ष किरण देवी के आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात किया।
भागलपुर पहुंचने पर जदयू नेताओ ने किया स्वागत
अध्यक्ष प्रतिनिधि अंजीत कुमार ने उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव,पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल,जदयू जिला अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह,जदयू जिला प्रवक्ता शिशुपाल भारती को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। उपाध्यक्ष ने कहा कि नगर पंचायत अकबरनगर के विकास के लिये सरकार हरसंभव प्रयास करने मे जुटे है। नपं मे कई नयी योजनाओं को धरातल मे लाया जा रहा है। विकास योजनाओं मे पैसा का कमी नही होने दिया जायेगा। उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव श्रीरामपुर मे संबंधी शुकदेव कापरी के आवास पर पहुंच कर हालचाल जाना. इस मौके पर अंजीत कुमार,आशिष कुमार, राजेश कुमार, वार्ड पार्षद पिन्टु कुमार सहित नपं के सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे।