प्रिंस ,APP न्यूज वरीय संवाददाता ,बांका (बिहार):
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा की घटनाओं के विरोध में बुधवार को बांका समाहरणालय गेट के समीप राष्ट्रीय भारतीय समाज बांका के सदस्यों के द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया। जबकि देश के राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी डीएम को सौंपा गया। इस दौरान धरना पर बैठे सदस्यों ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार तत्काल बंद हों, इस्कॉन के संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास को अन्यायपूर्ण कारावास से मुक्त करें।
बंग्लादेश में हिंन्दुओ पर अत्याचार चिंताजनक ,रोक की मांग
बांग्लादेश में हिन्दुओं व अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हमले, हत्या, लूट, आगजनी तथा महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार अत्यत चिंताजनक है तथा इस जिला के हम नागरिक जन इसकी भर्त्सना करते हैं। वर्तमान की बांग्लादेश सरकार तथा अन्य एजेंसिया इसे रोकने के जगह केवल मूकदर्शक बनी हुई है।
राष्टपति के नाम डीएम को ज्ञांपन सौपा
विवशतावश बांग्लादेश के हिन्दूओं द्वारा स्वरक्षण के लिए लोकतांत्रिक पद्धति से उठायी गई आवाज को दवाने के लिए उन्हीं पर अन्याय व अत्याचार का नया दौर उभरता दिख रहा है। इसी को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया, जिसमें पांच बिंदु पर ध्यान देने की अपील की गयी है। इस मौके पर सुरेन्द्र कुमार, राहुल डोकानिया, देवेन्द्र प्रसाद चौधरी, कनोज चौधरी, दिनानाथ अग्रवाल सहित अन्य मौजूद थे।