कुंदन कुमार APP न्यूज अमरपुर ,(बांका ):
जिले के अमरपुर शहर के पुरानी चौक पर बुधवार की शाम में उस समय अफरातफरी मच गई जब बाजार में खरीदारी करने आए लोगों एवं टाइगर मोबाइल के जवाब के बीच विवाद के बाद हाथापाई होने लगी। टाइगर मोबाइल के जवान आत्मा कुमार ने बताया कि पुरानी चौक पर मकान निर्माण को लेकर सड़क पर ही गिट्टी गिराई गई थी। इस वजह से पूरे दिन सड़क जाम की स्थिति बनी रही। जाम की खबर मिलने पर वह टाइगर मोबाइल जवान अंशु राज के साथ पुरानी चौक पर पहुंचे।
बाइक हटाने का दबाब बनाने पर हुआ विवाद में धक्का मुक्की
सड़क किनारे बाइक खड़ी देख उन्होंने बाइक हटाने को कहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह बाइक मालिक अभिनंदन कुमार के पहुंचने पर दोनों टाइगर जवान उनसे उलझ गए तथा उनके साथ गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की करने लगे। यह देख अभिनंदन कुमार की बहन निशा देवी वहां पहुंची तो उनके साथ भी बदतमीजी की गई। इस घटना को देख बाजार आए युवक राज रोशन वीडियो बनाने लगा।
घटना का वीडियो बनाने पर जवान ने खदेड़ने पर बिगड़ा माहौल
वीडियो बनाते देख जवानों ने उसे खदेड़ा, वह युवक भाग कर एक दुकान में छिप गया। लेकिन पुलिस जवानों ने उसे खोज कर पकड़ लिया। पुलिस जवानों की इस हरकत को देख स्थानीय लोगों में आक्रोश छा गया तथा वहां मौजूद लोग टाइगर मोबाइल के इस व्यवहार की निंदा करने लगे। माहौल बिगड़ने पर उन्होंने थाना पर सूचना दी। सूचना मिलते ही दारोगा बबलू कुमार पुरानी चौक पहुंचे तथा वहां से अभिनंदन कुमार, राज रौशन, अभिषेक कुमार एवं शिवम कुमार को हिरासत में ले लिया एवं चारों को थाना लाया।
घटना के बाद मचा अफरा तफरी ,जवान हुए चोटिल
घटना के बाद वहां काफी देर तक अफरातफरी मची रही। इधर हाथापाई में टाइगर जवान अंशु राज ने हाथ में चोट आने की बात कही तथा अपना इलाज रेफरल अस्पताल में कराया। स्थानीय लोगों ने कहा कि टाइगर मोबाइल जवान का व्यवहार आम लोगों के प्रति काफी खराब है जिससे लोगों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। जबकि जख्मी जवान अंशु राज ने कहा कि पुरानी चौक से जाम हटाने के क्रम में हाथापाई होने की वजह से वह जख्मी हो गए।