डबलू कुमार APP न्यूज सुलतानगंज (भागलपुर ):
भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशी शिव मंदिर के पास गुरुवार दोपहर लगभग 2 बजे एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। जिसमें एक ऑटो और एक छोटी कार की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो में सवार आठ लोगों में से चार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुल्तानगंज से भागलपुर की ओर जा रही ऑटो को भागलपुर से आ रही एक छोटी कार ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी।
गंम्भीर रूप से जख्मी दो लोगो को किया रेफर
जिससे मोतीचक निवासी 70 वर्षीय देवनारायण मंडल, अगुवानी डुमरिया निवासी 45 वर्षीय शंकर मंडल, मोतीचक निवासी 15 वर्षीय पीयूष कुमार और मोतीचक शाहाबाद निवासी जगदीश मंडल की 16 वर्षीय पुत्री मनिता कुमारी जख्मी हो गया। जहां देवनारायण मंडल, शंकर मंडल और मनिता कुमारी की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने दोनो वाहनो को जब्त कर लाया थाना
घटना की सूचना मिलने पर सुल्तानगंज थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने एसआई नीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम घटनास्थल पर भेजी। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।