Left Post

Type Here to Get Search Results !
Responsive Image
LIVE

APP न्यूज बांका : जिले के दिग्घी पोखर के पास प्रशासन ने जेसीबी से अतिक्रमण हटवाया, झेलना पड़ा ग्रामीणो का आक्रोश


कुंदन कुमार ,APP न्यूज अमरपुर (बांका) : 

जिले के अमरपुर प्रखंड में जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर बिहार सरकार के द्वारा बाई पास निर्माण को लेकर चिह्नित भुमी को अतिक्रमणकरियों से मुक्त कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है।  इसी कड़ी में प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बलों की मदद से गुरूवार को  अमरपुर के दिग्धी पोखर मोहल्ले के समीप अतिक्रमित स्थल को बुलडोजर की मदद से खाली करा लिया।


सीओ के नेतृत्व में हटाया गया अतिक्रमण 

सीओ रजनी कुमारी,नगर पंचायत के कार्यपालक रविशंकर सिंह ,पथ निर्माण विभाग के जेई अनुपम कुमार,दारोगा राहुल सिंह अन्य पुलिस बलों तथा अधिकारियों के साथ जेसीबी लेकर अतिक्रमित स्थल दिग्घी पोखर मोहल्ला पहुंच गया। भारी संख्या में पुलिस बल व अधिकारियों का काफिला देख दिग्घी पोखर मोहल्ले के लोगों का भीड़ जमा हो गया। अधिकारियों की काफिले के साथ जेसीबी  देख कई ग्रामीण स्वयं किये गये अतिक्रमण को खाली करने में जूट गये।देखते ही देखते अधिकारियों के निर्देश पर जेसीबी के चालक अतिक्रमित स्थल पर बनी मकान व झोपड़ी को हटाने में जूट गये। 

जेसीबी से चापाकल तोड़ते ही भड़क गए ग्रामीण 

इस दौरान एक समुदाय की उमर साह पीर मजार के समीप लगे पीएचईडी विभाग के द्वारा लगाई गई चापानल को जेसीबी वाहन से तोड़ दिया गया। जिसे देख एक समुदाय के लोग आक्रोशित हो गये।मौके पर मोहम्मद ईकबाल,मोहम्मद शहाहुद्दीन,मोहम्मद बबलु,मोहम्मद नौशाद,मोहम्मद तन्नु ,रंजीत यादव,जयप्रकाश ठाकुर,मोहम्मद तैय्यब आदी ने सीओ रजनी कुमारी को पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए विरोध किया।मौके पर विरोध कर रहे लोगो ने सीओ को बताया कि अंचल अमीन के द्वारा अतिक्रमित स्थल में रिश्वत लेकर हेराफेरी की गई है।

बिहार सरकार की जमीन पर से हटाया जाएगा अतिक्रमण

 जबकि मुख्य सड़क किनारे अमरपुर बाजार निवासी श्याम सेठ ने कई कट्ठा सरकारी भुमी का अतिक्रमण कर लिया गया है और अंचल अमीन के द्वारा मापी के दौरान श्याम सेठ के पुर्वजो द्वारा अतिक्रमित साढ़े सोलह फीट भुमी को खाली करने का मार्क (निशान)भी लगाया गया है। सीओ ने सारी बातो को सुनकर जमीन संबंधित कागजात के साथ आक्रोशित लोगो को शुक्रवार को कार्यालय में आकर मिलने की बात कही।इस अवसर पर काफी संख्या में जिला से आये पुलिस बल के  जवान तथा स्थानीय पुलिस कर्मी मौजूद थे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Design by - Blogger Templates |