सुबोध सिंह, डेस्क रिपोर्ट बांका (बिहार)
शंभूगंज प्रखंड मुख्यालय में सामान्य स्थाई समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख श्वेता देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह कार्यपालक पदाधिकारी नीतीश कुमार ,पंचायत समिति सदस्य चांदनी कुमारी, ब्रजेश कुमार भिक्की ललित आचार्य ,बुद्धदेव मांझी ,संजय यादव ,विपिन कुमार आदि पंचायत समिति के सदस्य उपस्थित थे। बैठक प्रारंभ होने के साथ ही सर्वप्रथम 15वीं वित्त आयोग योजना के तहत पांच योजना का चयन किया गया। इसके बाद षष्टम राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत 11 योजना का चयन किया गया।जबकि पंचम राज वित्त आयोग की राशि से होने वाले विकास योजनाओं में दो योजना का चयन किया गया।
शंभूगंज में एक करोड़ की विकास योजना का प्रस्ताव पारित
इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड प्रमुख श्वेता देवी ने बताई की 15वीं ,षष्टम और पंचम राज वित्त आयोग की करोड़ों की राशि से विकास योजनाओं पर खर्च किया जाएगा। जिसका प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इससे न कि सिर्फ विकास कार्य का संचालन होगा ,बल्कि प्रखंड क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को भी दूर किया जाएगा। उन्होंने बताई कि इस विकास मद की राशि से पीसीसी सड़क का निर्माण, नाला का निर्माण, पानी की किल्लत को देखते हुए पियाउ का निर्माण, पंचायत भवन में शौचालय, पेयजल ,फर्नीचर आदि की व्यवस्था के साथ-साथ ग्राम सोंनडीहा के समीप मुख्य सड़क पर तोरण द्वार का निर्माण कार्य किया जाएगा। जिसका प्रस्ताव ध्वनि मत से पारित कर लिया गया है।
मुखिया व पंसस के अनुशंसा से किसानो को मिलेगा बीज
साथ ही बैठक में कृषि विभाग से जो नि:शुल्क बीज आया है। उसका वितरण पंचायत के मुखिया और पंचायत समिति के अनुशंसा पर किसानों को देने का निर्णय लिया गया है। जिसको लेकर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी शंभूगंज को निर्देश भी दे दिया गया है।