क्राइम खबर
श्वेताम्बर कुमार झा, ब्यूरो रिपोर्ट भागलपुर,(बिहार):
भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के महेशी से पुलिस ने एक नवविवाहित महिला का शव बरामद किया है । मृत महिला फारूक आलम के पुत्र महबूब आलम की पत्नी आसमीन प्रवीण 22 वर्षीय के रुप में हुई है । मृत महिला के पिता मोहम्मद गुलफराज बाल्टी कारखाना काजीचक भागलपुर के रहने वाले ने बताया कि हम लोगों के फोन पर दिन के करीब 1:00 बजे बेटी के सास नासरीन ने जानकारी दिया कि तुम्हारी बेटी रात से सोई है उठी नही है । इसके बाद हम लोग महेशी गांव पहुंचे जहां अपने बेटे को मृत पाया ।
विवाहिता के पति पर लगाया हत्या करने का आरोप
मृतक महिला के पिता और मां का आरोप है कि उसके पति ने पीट-पीट कर मेरी बेटी को मार दिया । बताया कि 2 साल पूर्व इसकी शादी महबूब आलम से किए थे । लेकिन मेरी बेटी को लगातार वह मारपीट व प्रताड़ित करता था । इसलिए मेरी बेटी मायके में अधिकत्तर रहती थी । बीते शुक्रवार को बेटी को 10 महीने के बाद बीते शुक्रवार को ससुराल पहुंचाया था । बेटी से बात करने को लेकर कई बार फोन हम लोग करते थे लेकिन बेटी से बात नहीं होने देता था । एक दिन पूर्व मंगलवार को फोन किया तो उसके पति ने फोन उठाया और बताया कि यहां कोई नहीं है सब मर गया । मेरी बेटी की हत्या एक दिन पूर्व मगंलवार को ही कर दिया है ।
मृतक महिला को 9 माह का है पूत्री ,पति करता वेल्डिंग का काम
मृतक को 9 महीने का एक बेटी खलीफा परवीन है । मृतक दो बहन और एक भाई है जिसमें यह सबसे बड़ी थी । हम लोग कपड़ा फेरी कर जीवन यापन करते हैं । फिर भी शादी में हम लोगों ने बेटी को सब कुछ दिए थे । जब-जब बेटी अपने ससुराल आई थी तो उसके पति मारपीट कर भगा देता था । पिछले 10 महीने से बेटी हम लोगों के पास रह रही थी । पति की आने की सूचना के बाद हम लोगों ने उसे ससुराल भेजा था
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉटम के लिए भेजा भागलपुर
पति कोलकोता में वेलडिंग मिस्त्री का काम करता है । वहीं थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है। मृतक के शरीर में कई जख्म के निशान भी मिले है । पूरे मामले को लेकर थानाध्यक्ष सह डीएसपी प्रियरंजन ने बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी ।