श्वेताम्बर कुमार झा, ब्यूरो रिपोर्ट भागलपुर( बिहार) :
भागलपुर जिले के सुलतानगंज रेफरल अस्पताल का स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल ने बुधवार को निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक ने अस्पताल में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी लिया। जहां अस्पताल के कर्मीयो ने बताया कि बडा एनेलाइजर मशीन नही होने से कई प्रकार के जाॅच नही हो पाती है । निरीक्षण के क्रम में विधायक ने जांच घर एक्सीडेंट रूम ,मरीज वार्ड का जायजा लेते हुए मरीजों से पुछताछ कर जानकारी लिए ।
अस्पताल में मिलने वाली सुविधा का लिया जायजा
विधायक ने वार्ड में भर्ती महिला मरीज से पूछताछ कर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी लिया बताया गया कि मरीज को काफी दर्द हो रहा था । इस दौरान विधायक ने मौके पर डॉक्टर को बुलाकर पूछताछ किया । साथ ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मरीज को उपलब्ध कराने का निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जांच घर में सभी प्रकार की नहीं उपलब्ध होने पर नाराजगी प्रकट करते हुए कर्मियों से पूछताछ किया ।
मंत्री से बात कर अस्पताल में बढाई जाएगी व्यवस्था
विधायक ने कहा कि विभागीय मंत्री से बातचीत कर मशीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जाएगा । कर्मीयो और मौजूद डाॅक्टर को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मरीजो को लगे नही कि हम सरकारी अस्पताल में इलाज करा रहे है । इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नही की जाऐगी । संसाधन की कमी है जिसको दूर करने का प्रयास किया जाएगा । इसके लिए विभागीय मंत्री को अवगत करा दिया जाएगा । जो भी मशीन खरीदने की जरूरत है उसके लिए मंत्री से मिलकर इस समस्या को दूर कराया जाएगा । निरीक्षण के दौरान विधायक ने कर्मियों व मरीजों से भी पूछताछ कर आवश्यक जानकारी लिया।