राजनीति पैक्स चुनाव
रिपोर्ट पीयुष कुमार APP न्यूज रजौन (बांका):
बांका जिला के रजौन प्रखंडमें मे 5वें चरण के के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रहा है। नामांकन के दूसरे दिन बुधवार को अध्यक्ष पद के लिए 18 एवं सदस्य पद के लिए 82 प्रत्याशियों ने अपना नमांकन पर्चा दाखिल किया । नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन रजौन पैक्स से अध्यक्ष के रूप में निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष बिभाष साह ने अपने कार्यकारणी सदस्यों के साथ नामांकन पर्चा दाखिल किया है।
पैक्स चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज
संझा- श्यामपुर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए सविता देवी ,खैरा से आशीष कुमार व जयकांत सिंह,युगलकिशोर सिंह तिलकपुर पैक्स से निवर्तमान अध्यक्ष अमृता देवी ,भवानीपुर कठौंन पैक्स से सुनील यादव व प्रियेश कुमार सिंह आदि ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है। पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया से लेकर निर्वाची पदाधिकारी के रूप में बीडीओ अंतिमा कुमारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी तारकेश्वर रजक एवं बीपीआरओ दीपशिखा को बनाया गया है। बता दे की यहां पैक्स चुनाव को लेकर आगामी 03दिसंबर को मतदान होना है।