सड़क हादसा
रिपोर्ट समरेश कुमार सिंह ,शंभूगंज ,(बांका):
जिले के शंभूगंज - असरगंज मुख्य मार्ग पर मैया चौक के पास दो बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में एक बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी युवक नारायणपुर गांव के मयंक कुमार पिता स्व अनिल सिंह है। घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा जख्मी बाइक चालक को इलाज के लिए शंभूगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बांका रेफर कर दिया।
बंशीपुर गांव में शादी समारोह में आया था युवक
शंभूगंज थाना क्षेत्र के बंशीपुर गांव में एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए नारायणपुर गांव के युवक मयंक कुमार पिता स्व अनिल सिंह अपने बाइक से आ रहे थे। जहां मैया चौक के पास विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। इस घटना में मयंक कुमार गंभीर रूप से जख्मी होकर गिर पड़े। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जख्मी मयंक कुमार को इलाज के लिए शंभूगंज सीएचसी में भर्ती कराया।
प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने किया रेफर
जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया की जख्मी युवक बंशीपुर गांव में अपना फुफेरे भाई रवि शंकर सिंह के यहां शादी समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे। घटना के बाद परिजनों ने जख्मी को इलाज के लिए बाहर ले गए हैं। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।