बढ़ी चोरी
रिपोर्ट ठाकुर विनोद सिंह, शंभूगंज (बांका):
जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र में इन दिनो ट्रांसफार्मर से क्वाइल चोरी की घटना एक बार फिर शुरू हो गई है। पिछले एक सप्ताह के दौरान दो अलग-अलग गांव में ट्रांसफार्मर से क्वाइल चोरी की घटना हो चुकी है। जिसको लेकर विद्युत विभाग के कनीय अभियंता के द्वारा जांच पड़ताल भी शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार शंभूगंज थाना क्षेत्र के गुलनी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 10 पहड़ी गांव के रामानी टोला में लगे 16 केवी के ट्रांसफार्मर से चोरों ने रविवार की रात्रि क्वाइल की चोरी कर ली।
चोरो का 16 केवी पर क्यो रहता है नजर
जब सुबह ग्रामीण जगे और घर से बाहर निकले तो कुछ दूरी पर लगे ट्रांसफार्मर का सामग्री बिखरा देख जब जांच की तो पता चला कि ट्रांसफार्मर से चोरों के क्वाइल की चोरी कर ली गई है।जबकि चार दिन पूर्व ही बालाचक गोयड़ा गांव से भी 16 कवी के लगे ट्रांसफार्मर को चोरों ने क्वाइल की चोरी कर ली। बता दे की दो वर्ष पूर्व शंभूगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव से लगे करीब चार दर्जन से भी ज्यादा 16 केवी के ट्रांसफार्मर से चोरों ने क्वाइल चोरी कर ली थी। जहां इस मामले में कई प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मामला ठंडा पड़ गया था।
ठंड के दिनो में ट्रांसफार्मर चोरी की होती घटना
लेकिन एक बार फिर ठंड बढ़ने के साथ ही ट्रांसफार्मर से क्वाइल चोरी की घटना बढ़ गई है। जानकारों की माने तो 16 केवी के ट्रांसफार्मर में तांबा का क्वाइल रहता है। जिस पर चोरों की अधिक नजर रहती है। और मौका मिलते ही क्वाइल की चोरी कर लेते हैं। इधर पूछे जाने पर शंभूगंज प्रखंड के विद्युत विभाग के कनीय अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि चोरी की शिकायत उन्हें भी मिली है। जिसकी वह जांच पड़ताल करेंगे उसके बाद फिर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।