रिपोर्ट कुंदन कुमार,APP न्यूज ,अमरपुर (बांका):
जिले के अमरपुर थानाक्षेत्र के नंदलालपट्टी गांव में चोरी का आरोप लगाकर एक युवक को पीटकर जख्मी कर देने का मामला सामने आया है।जख्मी राजेश कुमार का प्राथमिक उपचार डॉ ज्योति भारती ने कर गंभीर स्थिती को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए जख्मी को भागलपुर रेफर कर दिया।मामले को लेकर अस्पताल परिसर में ईलाजरत जख्मी युवक ने बताया कि सोमवार की सुबह जब वह अपनी खेतो से वापस अपने घर आ रहा था तभी उनके चाचा बुद्धु सिंह ने उन्हें आवाज देकर अपने घर पर बुलाया।
युवक के चाचा ने चोरी का आरोप लगाकर बेरहमी से पीटा
जब चाचा की आवाज सुनकर वह अपने चाचा के घर गया तो उनके चाचा ने उनपर जबरन घर में चोरी करने का ईल्जाम लगाकर गाली -गलौज करने लगा। जिसका विरोध करने पर चाचा बुद्दु सिंह,राजीव सिंह,निरंजन सिंह अपने अन्य परिजनो के साथ लाठी डंडा से प्रहार करते हुए उन्गें जख्मी कर दिया।मामले को लेकर जख्मी ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।पुलिस ने बताया कि जख्मी के द्वारा दिये गये आवेदन पर जांच की जा रही है।