श्वेतांम्बर झा, ब्यूरो रिपोर्ट भागलपुर (बिहार) :
जाको राखे साइया मार सके ना कोई ऐसा ही एक कहानी तब चरितार्थ साबित हो गई, जब भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में जाम में फंसी एक प्रसुता ने बीच सड़क पर ही अपने कोख में पल रहे नौ महिना के बच्चे को जन्म दे दिया । दरअसल पुरा मामला सुल्तानगंज शहर का है। जहां अपने घर से राज गंगापुर के रहने वाले रंजीत कुमार की पत्नी मुन्नी देवी महिला प्रसव पीड़ा से पीड़ित रेफरल अस्पताल आ रही थी । घर से अस्पताल आने का समय मात्र आधा घंटा लगता है । लेकिन महिला अस्पताल के महज 100 मीटर की दुरी पर जाम में करीब 03 घंटे फंस गई। ऐसे में टोटो चालक जाम का हवाला देकर सड़क किनारे उतार कर मौके पर से फरार हो गया।
सड़क पर जन्म लिए जच्चा व बच्चा दोनो है स्वस्थ्य
जिसके बाद महिला घंटो जाम में प्रसव पीड़ा से तरपती रही। साथ में सास सांत्वना देती रही। और लोगो से मदद की गुहार लगाती रही । तभी उसी रास्ते से एक महिला चांदमणी भारती और ममता कर्मी अर्चना देवी गुजर रही थी तो अचानक उस महिला पर नजर पडी। और स्थानीय लोगो की मदद से सड़क पर ही कपडे से घेर कर प्रसव कक्ष बनाया और बच्चे को सुरक्षित जन्म कराया। प्रशासन की मदद से ब्लैड मंगा कर बच्चे का नाडा काटा गया । फिर महिला को रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां ईलाज के बाद जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ है ।