जिले के रजौन थाना की पुलिस ने भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग स्थित खैरा मोड़ के समीप वाहन जांच के क्रम में कुल 22.5 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया है। हालांकि इस दौरान मोटरसाइकिल सवार तस्कर भागने में सफल रहा। रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि खैरा मोड़ के पास वाहन जांच के क्रम में रजौन बाजार की ओर से आ रही बिना नंम्बर वाली मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया।
शराब से भरे थैला फेककर हुआ कारोबारी फरार
मोटरसाईकिल सवार दोनो थैला फेककर हुआ फरार
किन्तू मोटरसाइकिल पर सवार चालक और पीछे बैठे व्यक्ति ने अपने पास रखे दो थैले को फेंक दिया और भाग निकले। जब थैला की तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में रॉयल स्टैग प्रीमियर व्हिस्की ब्रांड की 750 एमएल वाली 20 बोतल तथा इसी ब्रांड के 375 एमएल वाली 20 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया है। इधर पुलिस ने अवध शराब अधिनियम के तहत राजनीतिक दर्ज कर दिया है।