रिपोर्ट, ठाकर विनोद सिंह, शंभूगंज (बांका):
शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के करसोप पंचायत के किसान दिलीप सिंह के धान खेत में सहायक निदेशक सांख्यिकी पटना संजय कुमार के देख रेख में मंगलवार को खरीफ फसल अगहनी धान कटनी का प्रयोग किया गया। किसान दिलीप सिंह के धान खेत में 5 गुना 10 मीटर में लगे धान का कटनी किया गया।
अगहनी फसल की हुई उन्नत पैदावार
धान तैयार करने के बाद जब वजन करने पर 27.470 ग्राम धान का वजन हुआ। उपस्थित पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि एक हेक्टेयर में 54 क्युटंल धान होगा। इस मौके पर सहायक निदेशक सांख्यिकी पटना संजय कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी हरे राम प्रसाद, अवर सांख्यिकी पदाधिकारी देव बाबू टुडू, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी बाल कुमार सिंह, किसान सलाहकार पुनम कुमारी, शिव शंकर कुमार सिंह, अखिलेश कुमार, दीपक कुमार, किसान दीलीप सिंह सहित अन्य थे।