सड़क हादसा
![]() |
रेफर करने के बाद भागलपुर ले जाते परिजन |
बांका जिले के शंभूगंज बाजार स्थित नहर मोड़ के पास रसोई गैस सिलेंडर लगा कंटेनर के धक्के से बाइक पर सवार महिला गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने कंटेनर को घेर लिया। फिर सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर के चालक को हिरासत में लेकर कंटेनर को जब्त करते हुए थाना ले आई। जख्मी महिला धोरैया प्रखंड क्षेत्र अर्न्तगत पड़ीहार गांव की सिंन्धु देवी पति सुभाष यादव है। घटना के बाद पुलिस ने आनन फानन में जख्मी महिला सिंधु देवी को इलाज के लिए शंभूगंज सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया।
डोमो कुमारपुर गांव अपने बहन के घर आई थी महिला
जानकारी के अनुसार बांका जिले के धोरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ीहार गांव के सुभाष यादव की पत्नी सिंधु देवी अपने बहन के घर फुल्लीडूमर थाना क्षेत्र के डोमो कुमारपुर गांव आई थी। जिसके बाद मंगलवार को अपने बहन के पुत्र सूरज कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर पूजा अर्चना करने के लिए तिलडीहा दुर्गा मंदिर गई थी। जहां पूजा अर्चना करने के बाद पुन: बाइक से अपने बहन के पुत्र सूरज कुमार के साथ डोमो कुमारपुर वापस लौट रहे थे।
तिलडीहा दुर्गा मंदिर से पुजा कर लोट रही थी महिला
जहां शंभूगंज बाजार स्थित नहर मोड पर विपरीत दिशा से आ रही रसोई गैस सिलेंडर लदा कंटेनर ने बाइक में धक्का मार दिया। जिससे बाइक पर सवार महिला गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इस घटना में बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि बाइक के चालक सूरज कुमार बाल बाल बच गए।
अस्पताल से जख्मी महिला को किया रेफर
घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई। और रसोई गैस लदा कंटेनर को ग्रामीणों ने मौके पर घेर लिया। सूचना पर पहुंची शंभूगंज पुलिस ने कंटेनर के चालक को हिरासत में लेकर और कंटेनर को जब्त कर लिया। वही जख्मी महिला को शंभूगंज सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सको ने जख्मी महिला की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया।