Left Post

Type Here to Get Search Results !
Responsive Image
LIVE

बांका : श्रीमदभागवत कथा में साध्वी नेहा को जिप सदस्य दीपांकर विश्वजीत ने किया सम्मानित ,देखिए रिपोर्ट

धर्म - कर्म

सुभाष सिंह, ब्योरो रिपोर्ट बांका ,(बिहार) :

बांका जिले के फुल्लीडुमर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत केंदुआर गांव स्थित काली मंदिर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में बिहार जिला पार्षद संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह फुल्लीडुमर उत्तरी के जिप सदस्य विश्वजीत दीपांकर ने शिरकत किया। उन्होंने सर्वप्रथम श्रीधाम वृंदावन से आयी कथावाचक किशोरी नेहा तिवारी को सम्मानित किया।

भागवत कथा से मिलने वाली ज्ञान अमृत के समान

 मौके पर उन्होंने कहा कि इस युग में भागवत कथा से ही मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है। भागवत कथा से मिलने वाले ज्ञान मानव जीवन के लिए अमृत के समान है। भक्ति जागरण से समाज में एकरुपता का सूत्रपात होता है। शांति व सम्मान की भावना जगती है. हर मानव में ईश्वर दिखता है। इसीलिए सभी श्रद्धालुओं से उनका अनुरोध होगा कि कथा श्रवण से प्राप्त ज्ञान को जीवन में उतारें और समाज में भी जागृति पैदा करें। 

आपसी सद्भाव से ही जगत कल्यण संभव

उन्होंने आयोजन समिति को भी इस वृहत आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्यों भास्कर सिंह,प्रभाष सिंह,बबलू सिंह ,अजय सिंह,पन्ना सिंह आदि के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर श्री दीपांकर को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर गोरगामा पंचायत के मुखिया और उनके प्रतिनिधि बलबीर सिंह,अमाशी चौधरी, जीवेस सिंह,पवन सिंह,चिंटू सिंह,मनोहर कुमार,चंदन सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु ग्रामीण उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Design by - Blogger Templates |