रिपोर्ट कुंदन कुमार, APP न्यूज ,अमरपुर (बांका):
जिले के अमरपुर में बाइपास निर्माण के लिए जगह-जगह किए गए अतिक्रमण को हटाने का काम जारी है। मंगलवार को सीओ रजनी कुमारी, प्रभारी सीआई राजेश झा, नपं के कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर सिंह, दारोगा विक्की कुमार आदि ने सिउड़ी मोड़ के समीप बाइपास के निर्माण में आड़े आ रहे अतिक्रमण को जेसीबी से हटवाया। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की टीम तथा जेसीबी को देखते ही अतिक्रमण करने वाले लोगों में अफरातफरी मच गई तथा लोग खुद ही बांस-बल्ला एवं सामान हटाने लगे।
प्रशासन ने दो घर को जेसीबी से तोड़कर हटाया अतिक्रमण
अधिकारियों के निर्देश पर सरकारी जमीन पर बने दो घरों को जेसीबी से तोड़ कर जमीन खाली कराई गई। सीओ ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को पूर्व में ही नोटिस जारी कर मकान अथवा अन्य अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था। लेकिन उक्त निर्देश का पालन नहीं किया गया। इसलिए जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया।