राजनीति पैक्स चुनाव की
रिपोर्ट पीयुष कुमार APP न्यूज रजौन ,(बांका):
जिले के रजौन प्रखंड में आगामी 3 दिसंबर को पैक्स चुनाव के लिए मतदान होना है। 5वें चरण के पैक्स चुनाव का नामांकन प्रक्रिया मंगलवार से प्रारंभ हो गया है। नामांकन आगामी 21 नवंबर तक जारी रहेगा। वही 22 से 23 नवंबर तक समीक्षा तथा 26 नवंबर को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है। नामांकन के प्रथम दिन अध्यक्ष पद के लिए 6 एवं सदस्य पद के लिए 20 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया है।
नामांकन काउंटर पर निर्वाची पदाधिकारी रख रहे नजर
निर्वाचन कार्यालय के निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अंतिमा कुमारी, सहायक निर्वाचित पदाधिकारी सह प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी तारकेश्वर रजक एवं बीपीआरओ दीपशिखा के देखरेख में चल रहा है। नामांकन प्रक्रिया के लिए चार टेबल पर 16 कर्मियों को लगाया गया है। बता दे की रजौन के ओडहारा में 1375, कठचातर-लीलातरी में 1286, खैरा में 2110, तिलकपुर में 1140, धायहरना-महगामा में 1268, नवादा-खरौनी में 1194, पड़घड़ी-लकड़ा में 1471, पदमपुर-हरचंड़ी में 1200, भवानीपुर-कठौन में 2453, मझगाय-डरपा में 1611, रजौन में 1890, राजावर में 1096, संझा-श्यामपुर में 1806 तथा सिंहनान पैक्स में 1660 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे।
पैक्स चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज
इधर संभावित प्रत्याशी अभी से मतदाताओं का नब्ज टटोलने मे जुट गए हैं। पांचवें चरण को लेकर यहां मतदान 3 दिसंबर को होगा और इसी दिन मतगणना भी होगी।