राजनीति पैक्स चुनाव की
रिपोर्ट- कुंदन कुमार, APP न्यूज अमरपुर (बांका):
जिले के अमरपुर प्रखंड के 12 पैक्सों में आगामी 26 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर मंगलवार को नामांकन वापसी का आखिरी दिन साथ ही प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित करने का दिन था। प्रखंड मुख्यालय में सभी प्रत्याशियों की भीड़ लगी रही। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रतीक राज ने बताया कि अध्यक्ष पद के तीन कैंडिडेट तथा कार्यकारिणी सदस्य पद के पांच अभ्यर्थियों ने नामांकन वापस लिया।
पैक्स चुनाव : किसने किसने लिया नामांकन वापस
इसमें बल्लिकित्ता से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार कन्हैया लाल नंदन, भीखनपुर से जयराम शर्मा एवं सलेमपुर से सुभाष चंद्र सिंह ने अपना नामांकन वापस लिया। जबकि कार्यकारिणी सदस्य पद के फतेहपुर से सामान्य सदस्य पद से सुबोध दास एवं अर्चना देवी तथा अनुसूचित जाति पद के प्रत्याशी रंजीत दास, शोभानपुर से नितेश कुमार यादव, कोल बुजुर्ग पैक्स से नरेंद्र कापरी ने नामांकन वापस लिया। सभी उम्मीदवारों को देर शाम को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया। चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही पैक्स चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है तथा सभी प्रत्याशी मतदाताओं से संपर्क साधने लगे हैं।