सड़क हादसा
विपिन सिंह डेस्क रिपोर्ट बांका (बिहार),इंटरमीडिएट की परीक्षा देने जा बाइक से जा रहे तीन परीक्षार्थी मंगलवार को अमरपुर बांका पथ पर कुंडा पुल पर ट्रक के धक्के से जख्मी हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुंगेर जिले के असरगंज मारवाड़ी टोला के कमल किशोर पंडित के पुत्र दीपक पंडित, पंकज शर्मा के पुत्र प्रेम शर्मा एवं नरेश साह के पुत्र रूपेश कुमार ने एसएसपीएस कॉलेज शंभूगंज से इंटरमीडिएट का फार्म भरा था।
एक ही बाइक पर सवार होकर तीनो जा रहे थे परीक्षा देने
मंगलवार को तीनों एक ही बाइक से परीक्षा देने सर्वोदय नगर कॉलेज समुखिया मोड़ जा रहे थे। अमरपुर बांका पथ के कुंडा पुल पर पहुंचते ही बांका की ओर से आ रही तेज गति की ट्रक ने बाइक में धक्का मार दिया जिसमें तीनों युवक जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उनका प्राथमिक उपचार किया तथा दीपक पंडित को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया।