विपिन सिंह, डेस्क रिपोर्ट बांका ,(बिहार)
जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर मकदुमा पंचायत के खैरा गांव में सोमवार की देर रात चोरों ने घर वालों को बेहोश कर घर में रखे जेवरात एवं नकदी की चोरी कर ली। पीड़ित महिला राधेश्याम सिंह की पत्नी मंजू देवी ने बताया कि घर के सभी लोग रात में खाना खाकर घर में सो गए। जिस कमरे में उनका पुत्र राजीव कुमार सिंह सोया था उसी कमरे में सभी जेवरात रखे हुए थे।
शातिर चोरो ने घर में घुसकर स्प्रे कर सबको किया बेहोश
चोरों ने घर में आकर उन सभी को स्प्रे कर बेहोश कर दिया तथा पूरे घर की तलाशी लेते हुए सारा सामान घर के पीछे निकाल कर रख दिया। वहां चोरों ने सोने एवं चांदी के करीब पांच लाख रुपए के जेवरात एवं छठ पूजा के लिए रखे नकद रुपए लेकर फरार हो गए। गांव में इस तरह की घटना होने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। उन्होंने थाना में आवेदन देकर चोरों को पकड़ने तथा सामान बरामद करने की गुहार लगाई है।