Left Post

Type Here to Get Search Results !
Responsive Image
LIVE

बांका : जिला में पैक्स चुनाव को लेकर किस प्रखंड में सात कोषांग का गठन कर दिया गया प्रशिक्षण, देखिए रिपोर्ट



विपिन सिंह, डेस्क रिपोर्ट बांका,(बिहार),

बांका जिले के अमरपुर प्रखंड के 12 पैक्सों में होने वाले चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गई है। इसको लेकर मंगलवार को निर्वाचन अधिकारी सह बीडीओ प्रतीक राज ने सात कोषांगों का गठन किया है। साथ ही पैक्स चुनाव के नामांकन को लेकर चार टेबल बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 11 नवंबर से शुरू होगी। बीएओ विनय कुमार पाठक एवं आपूर्ति पदाधिकारी अंजनी कुमार नामांकन प्राप्त करेंगे। टेबल नंबर एक पर कुशमाहा, गरीबपुर एवं भीखनपुर पैक्स के अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य का नामांकन पंचायत सचिव राकेश कुमार, किसान सलाहकार कुणाल झा एवं मिथिलेश पंजियारा तथा कार्यपालक सहायक किरण लाल चक्रवर्ती लेंगे।

कोषांग का गठन कर प्रशिक्षण के बाद दी जिम्मेदारी

 टेबल नंबर दो पर तारडीह, सलेमपुर एवं कोल बुजुर्ग के प्रत्याशी का नामांकन बजरंग शर्मा, मुरारी कुमार, कृष्ण कुमार एवं गौरव कुमार लेंगे। टेबल नंबर तीन पर गोरगामा, शोभानपुर एवं बल्लिकित्ता के कैंडिडेट का नामांकन वासुदेव राम, जयराम चौधरी, नवनितेश कुमार एवं कुंदन कुमार लेंगे। जबकि टेबल नंबर चार पर फतेहपुर, बिशनपुर एवं रतनपुर मकदुमा के उम्मीदवार का नामांकन पत्र पंकज कुमार, संजीव सिंह, राहुल कुमार एवं उत्तम कुमार लेंगे। इधर चुनाव एवं मतदान के सफल कार्यान्वयन हेतु कोषांग का गठन किया गया है। इसमें कार्मिक कोषांग की नोडल अधिकारी सीडीपीओ सुशीला धान को बनाया गया है। 

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने वालो पर होगी कारवाई

वाहन कोषांग का नोडल अधिकारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गौतम कुमार, सामग्री कोषांग का नोडल अधिकारी आपूर्ति पदाधिकारी अंजनी कुमार, व्यय कोषांग का नोडल अधिकारी सीडीपीओ सुशीला धान, आचार संहिता कोषांग का नोडल अधिकारी सीओ रजनी कुमारी एवं मतपत्र कोषांग का नोडल अधिकारी बीएओ विनय कुमार पाठक को बनाया गया है। इनके सहयोग के लिए कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। बीडीओ ने बताया कि सभी कोषांगों के अधिकारियों एवं कर्मियों को मंगलवार को प्रशिक्षण दिया गया। मालूम हो कि अमरपुर में पहले चरण में 26 नवंबर को चुनाव होना है तथा मतदान के बाद मतगणना भी कराए जाने का निर्देश है।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Design by - Blogger Templates |