अमरपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर इटहरी गांव में सोमवार की रात एक प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ कर आनन-फानन में उनकी शादी करा दी। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड के गोड्डा जिला के पथरगामा थानांतर्गत ननायचक गांव के पप्पू कुमार के पुत्र वासुदेव कुमार तथा युवती रामचंद्रपुर इटहरी गांव के संजय तांती की पुत्री आशा कुमारी के बीच मिस्ड कॉल से बातें शुरू हुई।
मिस्ड कॉल से शुरू हुई बात करने का सिलसिला शादी तक पहुंचा
युवक ने बताया कि मिस्ड कॉल से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। करीब छह महीने तक दोनों ने मोबाइल पर बातें की। सोमवार को युवती ने उसे अपने गांव बुलाया। रात में दोनों प्रेमी आपस में बातें कर रहे थे कि गांव के कुछ लोगों की नजर उन पर पड़ी। थोड़ी ही देर में यह बात गांव में फैल गई तथा लोग वहां जुटने लगे। ग्रामीणों को अपनी ओर आता देख प्रेमी युगल डर गए। गांव के लोगों ने उन दोनों को पकड़ कर गांव में पंचायती शुरू कर दी जिसमें ग्रामीण सह पंचायत के मुखिया भी शामिल हुए।
शादी कराने को लेकर घंटो तक हुआ हाय वोल्टेज ड्रॉमा
पहले तो काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा बाद में युवती के पिता शादी के लिए तैयार हो गए। जबकि प्रेमी युवक ने भी शादी करने की सहमति दी। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को गांव के ही शिव मंदिर में विधि-विधान से शादी करा दी। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।