रिपोर्ट ठाकुर विनोद सिंह,शंभूगंज (बांका)
कहते हैं शादी जन्मो जन्मो का बंधन होता है। किंतु शंभूगंज के एक युवक ने तो शादी करने की सारी हदें ही पार कर दी है। उक्त युवक ने एक के बाद एक चार युवती से शादी कर कुछ ही दिन बाद पत्नी को मारपीट कर घर से बाहर कर देता था। किंतु इस बार युवक की चौथी पत्नी अपने ही पति के हरकत के बाद उसे सबक सिखाने के लिए कमर कस लिए हैं।
चौथी पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला तो थाना में किया केस दर्ज
जहां युवक के द्वारा चौथी पत्नी खुशबू देवी को मारपीट कर घर से भगाने के बाद महिला अपने तीन बच्चों संग शंभूगंज थाना पहुंचकर अपने ही पति , सास ,ससुर और ननद के विरुद्ध पुलिस से लिखित शिकायत करते हुए दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है। जिसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। शंभूगंज थाना क्षेत्र के कसबा गांव के योगेंद्र शर्मा के पुत्र रवि शर्मा ने एक के बाद एक कर चार शादी की। और शादी करने के बाद वह पत्नी को दो से ही तीन महीने में मारपीट कर घर से भगा देता था। और फिर दूसरी शादी कर लेता था।
युवक ने एक के बाद एक किया चार शादी पत्नी का आरोप
इस तरह से जब चौथी शादी रवि शर्मा ने शंभूगंज थाना क्षेत्र के ही मिर्जापुर गांव में फागु शर्मा के पुत्री खुशबू कुमारी से किया तो उससे दो पुत्र और एक पुत्री हुई। किंतु महिला के पति रवि शर्मा पूर्व की भांति उसे भी गाली गलौज और मारपीट करते हुए घर से बच्चों के साथ बाहर कर दिया। और रखने से इंनकार कर दिया। घटना के बाद उसकी पत्नी खुशबू देवी गुरुवार को शंभूगंज थाना पहुंची। जहां घटना की जानकारी उन्होंने पुलिस को देते हुए अपने ही पति रवि शर्मा ,सास रीता देवी ,ससुर योगेंद्र शर्मा, ननद किरण देवी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की।
पुलिस कर रही मामलो की जांच कहा होगी कारवाई
पीड़िता ने बताई की पहली शादी पवई गांव में किया था, दूसरी शादी जेठोर और तीसरी शादी भी अमरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में किया था। जबकि चौथी शादी उनसे हुई थी। किंतु आदत से लाचार उसके पति ने चौथी पत्नी खुशबू देवी के साथ भी वही किया जो तीन पत्नी के साथ कर चुका था। और पांचवी शादी करने की तैयारी कर लिया है। इधर महिला खुशबू देवी की शिकायतों को गंभीरता के साथ लेते हुए शंभूगंज थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।