क्राइम रिपोर्ट
सुबोध सिंह, डेस्क रिपोर्ट बांका (बिहार):
जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र में इन दिनो अपराध की घटना लगातार बढ़ती जा रही है। इस दौरान अपराधियों ने योगी बग्घा गांव में एक छात्र को हत्या करने के नियत से गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी छात्र योगी बग्घा गांव के चंदर साह के 26 वर्षीय पुत्र राजा कुमार है। घटना के बाद परिजनों ने इसकी जानकारी शंभूगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी को दिया। जहां सूचना पर पहुंचे शंभूगंज थाना के पुलिस ने जख्मी को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने जख्मी छात्र राजा कुमार का प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार शंभूगंज थाना क्षेत्र के योगी बग्घा के छात्र राजा कुमार पिता चंदर साह अपने घर में बुधवार को खाना पीना खाकर सो रहे थे।
पांच बदमाश ने घर पर पहुंचकर घटना को दी अंजाम
इसी दौरान बुधवार की रात्रि करीब 12:00 बजे के बाद पांच बदमाश उसके घर पर पहुंचे। और फिर उसे पुकार कर बुलाया। जिसके बाद फिर हत्या करने की नीयत से गोली मार दिया। गोली उसके सिर में लगी और फिर वह वही मूर्छित होकर गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर परिजन सहित गांव के आसपास के लोग दौड़े। और घटना की जानकारी शंभूगंज थाना के पुलिस पदाधिकारी को दिया।
चिकित्सको ने किया भागलपुर रेफर ,हालत गंम्भीर
जिसके बाद शंभूगंज थाना के थानाध्यक्ष मंटु कुमार, अवर निरीक्षक मु सज्जाद पुलिस पर जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। और जख्मी छात्र राजा कुमार पिता चंदर साह को इलाज के लिए शंभूगंज सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद रात्रि में ही उसकी हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया। घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो चुका है। और गोली मारने वाले अपराधियों की पहचान नही हो सकी है।