विधायक भुदेव चौधरी
रिपोर्ट पीयूष कुमार APP न्यूज रजौन (बांका):
बांका जिला के धोरैया के राजद विधायक भूदेव चौधरी ने शीतकालीन सत्र के दौरान रजौन प्रखंड क्षेत्र के राजावर नवादा मुख्य पथ की समस्या को रखा है। विधायक भूदेव चौधरी ने सत्र के दौरान कहा है कि राजावर नवादा सड़क जर्जर होने के साथ-साथ कई जगह सड़क गड्ढों में तब्दील हो गया है। इस मार्ग से राजावर , नीमा ,लश्करी, दर्जीकित्ता,गोसाइचक,महेशाचंदा, कठरंग, सुजालकोरामा सहित दर्जनों गांवो का आवागमन है। नवादा बाजार मशहूर बाजार भी है।
जर्जर सड़क रहने से हो रही सड़क दुर्घघटना
साथ ही यहां थाना एवं उच्च विद्यालय भी है। छात्र-छात्राओं सहित आम लोगों को मुख्यालय आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सड़क जर्जर रहने के कारण कई घटनाएं भी घट चुकी है। विधायक श्री चौधरी ने उक्त सड़क मार्ग के कालीकरण की मांग सदन से की है। वही विधायक भूदेव चौधरी ने बताया कि धोरैया विधानसभा क्षेत्र को विकास के शिखर तक पहुंचना उनका एक मात्र लक्ष्य है और इसके लिए वह सदैव प्रयासरत भी रहते है।