सड़क हादसा
रिपोर्ट कुंदन कुमार APP न्यूज अमरपुर (बांका) :
जिले के अमरपुर -बांका मुख्य मार्ग पर कुण्डा पुल के समीप ईरिक्शा वाहन तथा बाईक की टक्कर में बाईक सवार सास व दामाद जख्मी हो गया। शंभुगंज थाना क्षेत्र के गिधौरा गांव निवासी रविन्द्र कुमार रवि की पत्नी प्रेमलता सिन्हा अपने दामाद बांका के करहरिया गांव निवासी कुंदन कुमार के साथ बाईक पर सवार होकर गुरूवार की सुबह इंगलिशमोड़ होते हुए बांका जा रही थी। तभी कुण्डा पुल के समीप सामने से आ रही ई रिक्शा वाहन के चालक ने अनियंत्रित होकर बाईक में धक्का मार दिया।
घटना के बाद पुलिस ने जख्मी दोनो को अस्पताल लाया
जहां दिवा गश्ती में मौजूद दारोगा रश्मि कुमारी के द्वारा ई रिक्शा वाहन के चालक को हिरासत में लेते हुए दोनो जख्मी सास व दामाद को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। रेफरल अस्पताल में डॉ अपुर्व अमन सिंह के द्वारा जख्मी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर उरचारके लिए जख्मी को जेएलएमएनसीएच भागलपुर रेफर कर दिया गया। जख्मी का उपचार कर रहे डॉक्टरो ने बताया कि घटना में महिला के सिर व कमर में तथा युवक की कमर में चोट आई है। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है।