पुलिस को मिली बड़ी सफलता
रिपोर्ट डबलू कुमार सुलतानगंज ,(भागलपुर):
भागलपुर जिला के सुलतानगंज पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस के लिये सिरदर्द बना तिलकपुर दियार मे आंतक मचाने वाले अपराधी फाटक यादव उर्फ मुकेश कुमार को एक सहयोगी अपराधी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। सुलतानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर के चर्चित रमेश सिंह हत्याकांड का मुख्य शूटर फाटक यादव उर्फ मुकेश यादव और इसके सहयोगी सोनू कुमार अपराधी को सुलतानगंज पुलिस टीम ने नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले का खुलासा सिटी एसपी के राम दास ने प्रेस कांफ्रेंस मे किया है।
पुलिस के लिए सिर दर्द बना अपराधी को हथियार के साथ पकड़ा
जिसमे बताया कि सुलतानगंज थाना क्षेत्र के नासोपुर चौक पर 3 नंम्बर को रमेश कुमार सिंह युवक का हत्या हुआ था। इस हत्याकांड मे तिलकपुर दियारा का कुख्यात अपराधी फाटक यादव उर्फ मुकेश यादव, सहयोगी अपराधी सोनू कुमार का नाम हत्या की घटना को अंजाम देने में सामने आया था। इन दोनों अपराधियों के विरुद्ध नामजद प्राथमिक दर्ज किया गया था। घटना के बाद दोनों अपराधी फरार चल रहे थे। सिटी एसपी ने बताया कि अपराधी की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी चंन्द्र भूषण के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया था।
गिरफ्तारी के लिए की गई थी टीम गठित
जिसमें सुलतानगंज थानाध्यक्ष सह डीएसपी प्रियरंजन शहीद कई पुलिस पदाधिकारी शामिल किया गया था। गिरफ्तार अपराधी को सुलतानगंज थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव से गिरफ्तार किया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधी का अपराधिक इतिहास सुलतानगंज थाना में दर्ज है। शूटर अपराधी फाटक यादव के पास से 2 देशी कट्टा, बिंनडोलिया 1.कारतूस 26 पीस,चार सौ ग्राम गांजा, एक चाकू,एक मोटसाइकिल बरामद किया गया है। दोनों गिरफ्तार अपराधी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।