राजनीति
रिपोर्ट पीयूष कुमार APP न्यूज रजौन ,(बांका) :
आगामी 08 दिसंबर को जदयू का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी हेतु धोरैया विधानसभा अंतर्गत रजौन प्रखंड जदयू कार्यकारिणी एवं पंचायत अध्यक्षों की बैठक मंगलवार को रजौन बाजार मे प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। आयोजित बैठक में पूर्व विधायक मनीष कुमार व विधानसभा संगठन प्रभारी मनोरंजन मजूमदार मुख्य रूप से उपस्थित थे। आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला स्तरीय बैठक में सभी नव मनोनित प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य के साथ साथ सभी पंचायत कार्यकारिणी सदस्य सहित कार्यकर्ता भाग लेंगे।
राजद छोड़कर आए दर्जनो लोगो को जदयू लेगा अपने साथ
वही बैठक में राष्ट्रीय जनता दल छोड़कर आए हुए कुछ वरिष्ठ साथियों को जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता दिलाई गई। जिसमे राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बबलू सिंह चंद्रवंशी, वरिष्ठ राजद नेता पवित्र कुमार उर्फ पप्पू यादव, कुमोद सिंह चंद्रवंशी, नीतीश कुमार एवं रजौन बाजार के राजद के युवा सदस्य स्कन्द कुमार,पीयूष कुमार, प्रफुल कुमार, रितेश , रिक्कू, राज, संजीव, सौरव,आशीष, नितेश आदि सैकड़ों युवा साथियों ने जनता दल यूनाइटेड का दामन थामा । मीडिया प्रभारी अंजनी चौधरी ने बताया कि आगामी 8 दिसंबर को जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में इन सभी साथियों का विधिवत सदस्यता ग्रहण प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की उपस्थिति में कराया जाएगा । इस दौरान बैठक में राजद से आए लोगों का अभिनंदन किया गया।
बैठक में प्रखंड कार्ययारिणी किया गठित
बैठक मे प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह द्वारा नव मनोनित प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य की भी घोषणा की गई जिसमें प्रखंड अध्यक्ष सहित 17 प्रखंड उपाध्यक्ष, 25 प्रखंड सचिव , 11 कार्यकारी सदस्य, एक मीडिया प्रभारी, एक कोषाध्यक्ष के साथ साथ प्रखंड के वरिष्ठ अभिभावकों की 12 सलाहकार समिति सदस्यों का मनोनयन किया गया।