पैक्स चुनाव मतदान
रिपोर्ट कुंदन कुमार APP न्यूज अमरपुर (बांका):
जिले के अमरपुर प्रखंड क्षेत्र के 11 पैक्सों में मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हो गया। सभी 11 पैक्सों में 59.16 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अमरपुर में चुनाव के लिए 29 बूथ बनाए गए थे जहां मंगलवार की सुबह से ही वोटरों की कतार लगने लगी। वोटरों की सबसे ज्यादा एवं लंबी कतार कोल बुजुर्ग बूथ पर देखने को मिली। पहले दो घंटे में दस प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला।
ढ़लता गया दिन बढ़ता गया मतदान का प्रतिशत
फिर 11 बजे तक 23.92 प्रतिशत मतदान हुआ। एक बजे तक 37 फीसदी वोटरों ने वोट डाला। तीन बजते ही मतदान का प्रतिशत पचास को पार कर गया। शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर एसडीपीओ विपिन बिहारी, थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा एवं बीडीओ प्रतीक राज ने सभी बूथों का निरीक्षण किया तथा चुनाव संपन्न होने पर राहत की सांस ली। मालूम हो कि अमरपुर में 12 पैक्सों में चुनाव होना था। गरीबपुर पैक्स से अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य के निर्विरोध निर्वाचन से 11 पैक्सों में चुनाव हुआ।
सात पैक्सो में निर्विरोध निर्वाचित हुए कार्यकारिणी सदस्य
इनमें से सात पैक्सों में कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित हुए। मालूम हो कि अमरपुर के कुशमाहा, भीखनपुर, तारडीह, सलेमपुर,कोल बुजुर्ग, शोभानपुर, बल्लिकित्ता, गोरगामा, फतेहपुर, बिशनपुर एवं रतनपुर मकदुमा में पैक्स चुनाव हुआ। इधर कई बूथों पर प्रशासनिक अव्यवस्था भी देखी गई। भीखनपुर, फतेहपुर आदि बूथों पर मतपत्र पर मोहर देने के लिए दी गई इंक पैड की स्याही सूखी थी, स्थानीय लोगों ने उसमें इंक डाला तथा मतपत्र पर मोहर लगाया। बल्लिकित्ता पैक्स में बूथ पर रोशनी की प्रयाप्त व्यवस्था नहीं रहने से बूथ के अंदर वोटरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।